शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. न्यू ईयर से पहले दिल्ली पुलिस ने अचानक खाली करवाए मॉल
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (10:46 IST)

न्यू ईयर से पहले दिल्ली पुलिस ने अचानक खाली करवाए मॉल

न्यू ईयर से पहले दिल्ली पुलिस ने अचानक खाली करवाए मॉल - न्यू ईयर से पहले दिल्ली पुलिस ने अचानक खाली करवाए मॉल
नई दिल्ली। नए साल से पहले दिल्ली पुलिस ने किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात प्रमुख मॉलों और शॉपिंग परिसरों को खाली कराया।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन सुरक्षा अभ्यासों के लिए शहर में सभी पुलिस रेंज के संयुक्त आयुक्तों को पहले से निर्देश दिया गया था और समूचा ऑपरेशन पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) की निगरानी में हुआ। अभ्यास का बड़ा हिस्सा रात नौ बजे के बाद किया गया क्योंकि नया साल मनाने वाले लोगों के देर शाम उमड़ने की उम्मीद होती है।
 
मॉक ड्रिल में आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने का अभ्यास किया गया। एनएसजी, स्वात कमांडो के अलावा दिल्ली पुलिस ने आतंकियों को मारने और पीड़ितों को मदद पहुंचाने, उन्हें अस्पताल तक ले जाने का अभ्यास किया। इसके अलावा सभी इमरजेंसी सेवाओं को भी ड्रिल में शामिल किया गया। इसमें फायर बिग्रेड, एंबुलेंस सर्विस शामिल रहीं। इसे ऑपरेशन ब्लैक रोज का नाम दिया गया था। मॉक ड्रिल कई मॉल्स और भीड़भाड़ वाले इलाके में की गई है। (एजेंसियां)