गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा

थाना प्रभारी की पत्नी ने फांसी लगाई

थाना प्रभारी की पत्नी ने फांसी लगाई -
FILE
इन्दौर। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के एक पुलिस थाना प्रभारी की पत्नी ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

भंवरकुआं पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक (एसआई) ने शुरुआती जांच के हवाले से गुरुवार को बताया कि विष्णुपुरी कॉलोनी के रहवासी अपार्टमेंट में रहने वाली सईदा उर्फ आकांक्षा छारी (32) की अपने पति से कल देर रात फोन पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद आकांक्षा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि आकांक्षा के पति उपेन्द्र छारी यहां से करीब 625 किलोमीटर दूर बालाघाट जिले के भरवेली पुलिस थाने के प्रभारी हैं। इस जोड़े ने प्रेम विवाह किया था। आकांक्षा इंदौर में अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ रहती थीं। एसआई ने बताया कि पुलिस ने आकांक्षा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

आकांक्षा की आत्महत्या के मामले में उनके पति उपेंद्र ने फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया देने में असमर्थता जताई। शोक संतप्त थाना प्रभारी ने कहा कि वह अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच में जुटी है। (भाषा)