बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

जैन मुनि तरुण सागर ने लिखी सबसे बड़ी किताब

जैन मुनि तरुण सागर ने लिखी सबसे बड़ी किताब -
FILE
जयपुर। दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमगे ने रविवार को सबसे बड़ी पुस्तक यहां एक समारोह में जारी की। 30 फुट लंबी और 24 फुट चौड़ी यह सबसे बड़ी किताब जैन मुनि श्री तरुण सागर ने लिखी है

इस अवसर पर ज्योति ने कहा कि दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला का सबसे बड़ी पुस्तक जारी करना बहुत ही यादगार पल है। उन्होंने कहा कि मैं दुनियाभर की बेटी बन गई हूं। जैन मुनि की किताब बहुत अच्छी है और जयपुर के लोग लाजवाब हैं।

किताब का वजन 2,000 किग्रा है। इसे तैयार करने के लिए अहमदाबाद और नासिक से 10 कर्मचारी आए थे और उन्होंने करीब 1,500 किग्रा लोहा, 100 लीटर रंग और 400 किग्रा पटसन की मदद से 4 दिन में यह किताब तैयार की।

नया रिकॉर्ड बनाने पर जैन मुनि और ज्योति को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के एक प्रतिनिधि ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। इससे पहले लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़ी किताब का रिकॉर्ड पिछले साल 28 जुलाई को अहमदाबाद में बना था और किताब 25 फुट लंबी तथा 17 फुट चौड़ी थी। (भाषा)