शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

गुजरात दंगा : माया कोडनानी के लिए फांसी नहीं मांगेगी सरकार

गुजरात दंगा : माया कोडनानी के लिए फांसी नहीं मांगेगी सरकार -
PTI
अहमदाबाद। दक्षिण पंथी ताकतों की ओर से की जा रही आलोचनाओं के बीच, गुजरात सरकार ने वर्ष 2002 के नरोदा पटिया दंगा मामले में पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बाबू बजरंगी और आठ अन्य के लिए मौत की सजा की मांग करने के अपने फैसले को मंगलवार को रोक लिया।

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल ने कोडनानी, बजरंगी और अन्य के लिए मौत की सजा की सिफारिश की थी। पहले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसी सिफारिश पर आगे बढ़ने का फैसला किया था, लेकिन दक्षिण पंथी ताकतों की ओर से कड़ी आलोचना किए जाने के बाद मोदी सरकार ने इस पर पुनर्विचार किया।

निचली अदालत ने कोडनानी, बजरंगी और अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। पूर्व में मोदी सरकार ने तीनों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में एक अपील दाखिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी।

गुजरात के वित्तमंत्री और प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया कि निर्णय फिलहाल रोका गया है क्योंकि हमें राज्य के महाधिवक्ता से राय लेनी है। पटेल ने कहा कि जब महाधिवक्ता अपनी राय दे देंगे तब अंतिम निर्णय किया जाएगा।

कभी मोदी सरकार में मंत्री रह चुकीं माया कोडनानी को विशेष अदालत ने अगस्त 2012 को 28 साल कैद की सजा सुनाई थी। यह सजा उन्हें गोधरा ट्रेन नरसंहार के बाद नरोदा पटिया में हुए दंगा मामले में सुनाई गई थी। दंगों में 96 लोग मारे गए थे।

इसी मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता बाबू बजरंगी को उम्र कैद की तथा आठ अन्य दोषियों को 31-31 साल की सजा सुनाई गई थी। (भाषा)