• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जम्मू , रविवार, 27 जुलाई 2014 (19:45 IST)

गर्भपात की दवा देने से आठ महीने के बच्चे की मौत

जम्मू
FILE
जम्मू। शहर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में कथित तौर पर आठ महीने की गर्भवती एक महिला को गलती से गर्भपात की दवा देने के लिए एक डॉक्टर और एक पैराचिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। गर्भपात की दवा दिए जाने से महिला का गर्भपात हो गया।

दक्षिण जम्मू के पुलिस अधीक्षक राहुल मलिक ने कहा, ‘हमने तत्काल मामला दर्ज किया और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया जिसकी लापरवाही से यह सब हुआ।’ उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एक महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एफएमपीएचडब्लयू) को भी गिरफ्तार किया गया।

महिला के पति के अनुसार राजौरी जिले के डोंगी ब्रह्मणा इलाके की रहने वाली महिला नियमित चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल आई थी।

महिला के पति ने कहा, ‘डॉक्टर और पराचिकित्सक ने ग्लूकोज देने की जगह उसे गर्भपात की दवा दे दी जो किसी दूसरे मरीज को दी जाने थी।’ उसने कहा, ‘उनकी लापरवाही की वजह से मेरा बच्चा मारा गया।’

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ 304-ए और आरपीसी की धारा 313 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। (भाषा)