गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

कोड़ईकनाल में जंगली भैंसों का आतंक

कोड़ईकनाल में जंगली भैंसों का आतंक -
तमिलनाडु में पर्यटकों के पसंदीदा स्थल कोड़ईकनाल में जंगली भैंसों तथा अन्य वन्य जीवों ने रिहायशी इलाकों में घुसकर फसलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुँचाया है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।

स्थानीय संस्था के एक अधिकारी ने बताया कि सामान्यत: रात के समय में देखे जाने वाले जंगली बैल पिछले कुछ दिनों से दिन में ही ब्रिंड पार्क के भीड़ भरे इलाकों में देखे जा रहे हैं जहाँ पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की मौजूदगी रहती है।

जंगलों में रहने वाले सूअर और भारतीय गौरों (जंगली भैंसा) को इन दिनों कूम्बुर, कवुंजी, वायल, कुवुंजीपूंडी, पोलउर, मांजमपट्टी आदि इलाकों में घूमते देखा जा रहा है।

मांजम्पट्टी के एक किसान ने बताया कि जंगली जानवर रात के समय में उत्पात मचाकर आलू, गाजर और बींस की फसलों को बर्बाद कर देते हैं। भारतीय नस्ल के जंगली भैंसों ने काफी एवं केले के पौधों को भी बर्बाद कर दिया है।

बागवानी विभाग के सूत्रों ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान गाजर, मटर तथा आलू की फसलों को हुआ है।

स्थानीय किसान ने बताया कि बड़ी संख्या में जानवर झुंड में आकर बड़े पैमाने पर फसलों को बर्बाद कर देते हैं।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जंगली जानवर मानव क्षेत्रों में इसलिए आ रहे हैं क्योंकि जंगल खत्म होता जा रहा है।