शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 11 जून 2014 (13:39 IST)

ऐप, जो करेगा शोषित पुरुषों की मदद...

ऐप, जो करेगा शोषित पुरुषों की मदद... -
FILE
कोलकाता। घरेलू हिंसा का शिकार बनने वाले या बलात्कार के झूठे मामलों में आरोपी बनाए गए पुरुषों को अब खुद को असहाय महसूस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक गैरसरकारी संगठन उनकी मदद के लिए आगे आया है और उसने इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू किया है।

पुरुषों के अधिकार के लिए काम कर रहे गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन (एसआईएफएफ) ने पीड़ित पुरुषों की मदद के लिए एक खास मोबाइल एप्लीकेशन और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं।

एनजीओ की कोलकाता शाखा ‘हृदय-नेस्ट’ ने आईपीसी की धारा 498 ए और बलात्कार विरोधी कानूनों के कथित दुरुपयोग का शिकार बनने वाले पुरुषों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस ऐप का विकास किया है। ‘एसआईएफ’ नाम के इस ऐप की शुरुआत अप्रैल में की गई थी।

हृदय-नेस्ट के अमित गुप्ता ने कहा कि कोई भी पुरुष जो घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार और पारिवारिक विवादों में कानूनी या दूसरे तरह के शोषण का सामना कर रहा हो वह एक बटन दबाने के साथ ही एसआईएफएफ के सलाहकारों से संपर्क कर सकता है।

उन्होंने बताया कि ऐप 25 राज्यों के 50 शहरों में ऐसे 50 एनजीओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा जिनसे लोग व्यक्तिगत रूप से कानूनी सलाह एवं मदद ले सकते हैं। (भाषा)