मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

आवारा कुत्तों से पन्ना के टाइगर्स को खतरा...

आवारा कुत्तों से पन्ना के टाइगर्स को खतरा... -
FILE
छतरपुर (मप्र)। पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों को अब शिकारियों के अलावा आवारा कुत्तों से जान का खतरा हो गया है और इनसे फैलने वाला ‘क्रेनाइन डिस्टेम्पर वाइरस’ उनके लिए नया खतरा बनकर सामने आया है।

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आर. श्रीनिवासमूर्ति ने बताया कि हमने वेटनरी कॉलेज जबलपुर के साथ मिलकर वन्य प्राणियों में संक्रामक बीमारियों की निगरानी परियोजना शुरू कर दी है। उन्होंने हालांकि यह दावा किया है कि टाइगर रिजर्व में इस समय एक भी बाघ इस वायरस से अभी पीड़ित नहीं है।

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाल ही शिकारियों का निशाना बनते बाघों पर ड्रोन विमान से नजर रखने की मुहिम चलाई गई थी, लेकिन अब कुत्तों से फैलने वाला ‘क्रेनाइन डिस्टेम्पर वाइरस’ एक नया खतरा बन गया है, जबकि अपने देश के साथ ही पूरी दुनिया में ‘ईको डाईवर्सिटी’ के तहत जंगल में बाघों के वजूद को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं।

रिजर्व के सूत्रों ने इस बारे में बताया है कि यह खतरनाक वाइरस, टाइगर रिजर्व के आसपास की बसाहटों में पलने वाले आवारा और पालतू कुत्तों की त्वचा में होता है।

उन्होंने कहा कि रिजर्व में चार माह पहले एक पागल कुत्तों ने एक बाघ को काट कर जख्मी कर दिया था। जख्मी बाघ को एक बाड़े में रखकर उसे रैबीज के टीके लगाए गए, जिससे वह संक्रमण से बच गया और अब जंगल में नैसर्गिक जीवन जी रहा है। (भाषा)