Last Modified: ग्वालियर ,
गुरुवार, 17 जुलाई 2014 (20:17 IST)
अवैध संबंध, ग्वालियर एसपी को हटाया
ग्वालियर। अवैध संबंधों के आरोपों के चलते ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद वर्मा को गुरुवार को हटा दिया है। उनके स्थान पर संतोष कुमार सिंह को नया एसपी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी वर्मा की पत्नी निधि वर्मा ने डीजीपी को मेल भेजकर शिकायत की थी कि उनके पति के भोपाल में पदस्थ एक महिला एएसपी से संबंध हैं।
निधि का कहना था कि उन्होंने पति के साथ सुलह की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वे नाकाम रहीं। हालांकि इस मामले में प्रमोद वर्मा ने कहा था कि यह हमारा पारिवारिक मामला है और पत्नी और बच्चों से मेरे अच्छे संबंध हैं।