शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Zoo Of Lucknow
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (11:24 IST)

योगी अब बदलेंगे लखनऊ जू का नाम, नवाब वाजिद अली शाह की जगह होगा अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान

योगी अब बदलेंगे लखनऊ जू का नाम, नवाब वाजिद अली शाह की जगह होगा अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान - Zoo Of Lucknow
उत्तप्रदेश प्रदेश की योगी सरकार इलाहाबाद, फैजाबाद और लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलने के बाद लखनऊ के चिड़िया घर का नाम बदलने की तैयारी में है। लखनऊ चिड़ियाघर का नाम नवाब वाजिद अली शाह की जगह अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान हो सकता है। इसके बारे में जल्द ही घोषणा हो सकती है।

इकाना स्टेडियम के बाद राजधानी को अटल नाम की यह दूसरी सौगात मिल सकती है। खबरों के मुताबिक आगामी 25 दिसंबर को अटल जयंती पर लखनऊ के चिड़िया घर का नाम बदल सकता है। गौरतलब है कि 2015 में अखिलेश सरकार ने लखनऊ चिड़िया घर का नाम बदलते हुए अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान कर दिया था। लखनऊ जू में हर वर्ष करीब 13 लाख दर्शक आते हैं।

यह तीसरा मौका होगा जब लखनऊ चिड़िया घर का नाम बदला जा रहा है। लखनऊ चिड़िया घर को 1921 में अंग्रेजी हुकूमत में बनाया गया था। इसका नाम इंग्लैंड के तत्कालीन राजकुमार के नाम पर प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डेन रखा गया था। आजादी के बाद करीब 80 साल बाद जू का नाम 4 जून, 2001 को बदलकर लखनऊ प्राणी उद्यान कर दिया गया। इसके बाद मार्च 2015 में अखिलेश सरकार में इसका नाम अवध के अंतिम नवाब के नाम पर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
शक्ति पम्पस को दूसरी तिमाही में 9.27 करोड़ रुपए मुनाफा