मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath's big action, Lucknow and Kanpur police commissioners removed
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अगस्त 2022 (12:14 IST)

योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए

Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और विजय सिंह मीणा को हटा दिया है। शासन ने 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर, जबकि बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है।

खबरों के अनुसार, कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय कुमार नमाज के दौरान हुई हिंसा को लेकर निशाने पर थे। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए डीके ठाकुर पर गाज गिरी है। शासन ने 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया है।

सभी अधिकारी डीजी और एडीजी स्तर के हैं।पुलिस अधिकारियों में चर्चा है कि डीके ठाकुर को बेहतर जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा सीबीसीआईडी के डीजी गोपाल लाल मीणा भी हटा दिए गए हैं। मीना को कोऑपरेटिव सेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
अंतहीन नरक! सौतेला बाप पहले दुष्कर्म करता रहा, पति भी बना, फिर वेश्यावृत्ति मे धकेल दिया...