मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman dies after tooth extraction, doctor sued
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (15:02 IST)

दांत उखाड़ने के बाद महिला की मौत, चिकित्‍सक पर मुकदमा

दांत उखाड़ने के बाद महिला की मौत, चिकित्‍सक पर मुकदमा - Woman dies after tooth extraction, doctor sued
बलिया (उत्‍तर प्रदेश)। जिले के नगरा थाना पुलिस ने एक महिला का दांत उखाड़ने के बाद मौत के मामले में एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

नगरा थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के एकईल ग्राम के राजेश वर्मा की शिकायत पर रविवार को कस्बे के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजेश वर्मा ने शिकायत की है कि उनकी 38 वर्षीय पत्नी सीमा 17 दिसंबर को दांत का इलाज कराने के लिए अस्पताल गई थी। डॉक्टर ने दांत उखाड़ने के बाद दवा देकर घर भेज दिया। वर्मा का कहना है कि घर पहुंचने के कुछ देर बाद सीमा की तबीयत खराब हो गई।

इसके बाद उसे लेकर दोबारा उक्त अस्पताल गए। चिकित्सक ने तीन इंजेक्शन लगाने के बाद फिर घर भेज दिया और इसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन में चीन का हस्तक्षेप रोकने को तिब्बत नीति पर किए हस्ताक्षर