मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Voting underway for Maharashtra Legislative Council elections
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2022 (10:47 IST)

MLC Election : महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी, 10 सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार हैं मैदान में

MLC Election : महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी, 10 सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार हैं मैदान में - Voting underway for Maharashtra Legislative Council elections
मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीट के लिए यहां राज्य विधानमंडल परिसर में सोमवार सुबह 9 बजे मतदान शुरू हो गया। इन 10 सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा और शाम को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के घटक शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार चुनाव में खड़े किए हैं, जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने वाला है, वहीं इस साल की शुरुआत में भाजपा के एक नेता के निधन के कारण 10वीं सीट पर चुनाव कराया जा रहा है।

विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर, राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, प्रवीण दारेकर, प्रसाद लाड, मराठा नेता विनायक मेटे, पूर्व मंत्री सदाभाऊ खोत, सुरजीत सिंह ठाकुर और संजय दौंड सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

इनमें से निंबालकर एवं दौंड राकांपा के सदस्य हैं, जबकि दारेकर, ठाकुर और लाड भाजपा से हैं तथा रावते एवं देसाई शिवसेना के नेता हैं। मेटे एवं खोट भाजपा के सहयोगी हैं। 10वीं सीट भाजपा नेता आरएन सिंह के निधन के कारण रिक्त हो गई है।

राकांपा ने निंबालकर और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को मैदान में उतारा है। दोनों नेता भाजपा छोड़कर शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए। शिवसेना ने आदिवासी बहुल नंदुरबार जिले से पार्टी के पदाधिकारी सचिन अहीर और अमश्य पड़वी को उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे को मैदान में उतारा है।

भाजपा ने लाड और दारेकर को फिर से टिकट दिया है। उसने इनके अलावा राम शिंदे, उमा खापरे और श्रीकांत भारतीय को भी टिकट दिया गया है। शिवसेना विधायक रमेश लटके का निधन होने और दो राकांपा विधायकों- नवाब मलिक और अनिल देशमुख के जेल में होने के कारण 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्यों की प्रभावी संख्या घटकर 285 रह गई है। मलिक और देशमुख को उच्च न्यायालय ने मतदान की अनुमति नहीं दी है।(भाषा) 
File photo
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट, कुछ ही मिनटों में गंवाई बढ़त