गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Violence in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 4 सितम्बर 2016 (13:15 IST)

शोपियांं में हिंसा, श्रीनगर के हिस्सों में कर्फ्यू जारी

शोपियांं में हिंसा, श्रीनगर के हिस्सों में कर्फ्यू जारी - Violence in Kashmir
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह टकराव हो गया और प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय इमारत में आग लगा दी, जबकि श्रीनगर में कई हिस्सों में उस दिन भी कर्फ्यू लगा दिया है जब घाटी में अमन की बहाली को लेकर सर्वदलीय शिष्टमंडल यहां की दो दिन की यात्रा पर है।
 
घाटी में 58 दिनों से जनजीवन ठपप है क्योंकि घाटी के अन्य हिस्सों में पाबंदियां जारी हैं जो जुलाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को मार गिराने के बाद से हिंसा की चपेट में है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के पेनजूरा गांव के लोगों ने एक विरोध रैली निकालने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया जिसके बाद संघर्ष हो गया।
 
अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने इलाके में स्थित मिनी सचिवालय इमारत में भी आग लगा दी जो उपायुक्त का दफ्तर है। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। 
 
 
पड़ोसी कुलगाम जिले में प्रदर्शनकारियों ने कल सत्ताधारी पीडीपी के ब्लॉक अध्यक्ष गुजार अहमद के घर को आग के हवाले कर दिया था।
 
अहमद ने जिले में हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के परिवार की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कराई थी। महबूबा ने दिवंगत माशूक अहमद के परिवार से मिलीं थीं। वह कुलगाम के कुंड में हुई गोलीबारी में मारा गया था और मुख्यमंत्री ने कल शोकाकुल परिवार को संवेदनाएं व्यक्त कीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मदर टेरेसा को मिली 'संत' की उपाधि...