शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Unnao rape victim case
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2019 (16:09 IST)

उन्नाव दुष्‍कर्म मामला : पीड़िता के घायल वकील को भी दिल्ली लाए

उन्नाव दुष्‍कर्म मामला : पीड़िता के घायल वकील को भी दिल्ली लाए - Unnao rape victim case
लखनऊ। रायबरेली सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए उन्नाव सामूहिक बलात्कार कांड पीड़िता के वकील को मंगलवार सुबह बेहतर इलाज के लिए विशेष एयर एंबुलेंस से लखनऊ से दिल्ली रवाना किया गया, जबकि पीड़िता को सोमवार शाम को ही किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना कर दिया गया था।

लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली से विशेष एयर एंबुलेंस सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंची। सवा 10 बजे घायल वकील को केजीएमयू से विशेष एम्बुलेंस से लखनऊ हवाईअड्डा रवाना कर दिया गया।

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने मंगलवार सुबह बताया कि घायल वकील महेंद्र सिंह को वेंटीलेटर से हटा दिया गया है, लेकिन सिर में लगी चोट के कारण अभी वे खतरे से बाहर नहीं हैं। वे अभी भी कोमा में हैं। उनके गले में छोटा सा छेद करके (ट्रैकियोस्टोमी) टयूब द्वारा ऑक्सीजन दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि जब कोई भी मरीज 4 दिन से ज्यादा वेंटीलेटर पर रहता है तो उसे ऑक्सीजन देने के लिए ट्रैकियोस्टोमी विधि का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मरीज को मिलती रहती है और फेफड़ों आदि की सफाई करने में भी आसानी होती है। बलात्कार पीड़िता और वकील पिछले सप्ताह कार और ट्रक की टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। दुर्घटना में पीड़िता की 2 महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी।