• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. una factory blast 6 laborer dead, 15 injured in Himachal Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (15:16 IST)

हिमाचल के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत, 15 झुलसे

हिमाचल के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत, 15 झुलसे - una factory blast 6 laborer dead, 15 injured in Himachal Pradesh
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर के लगभग लोग झुलस गए हैं। मृतकों में सभी महिलाएं हैं। इनमें एक तीन साल की बच्ची भी है। 
 
एसपी ऊना अर्जित सेन 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक ऊना के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में यह हादसा हुआ। इस हादस में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 अन्य झुलस गए। इनमें से 10 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी लोगों को ऊना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
घटना की जानकारी मिलने के दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। साथ ही विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। 
 
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक कारखाने में हुए हादसे पर मंगलवार को शोक जताया और इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
 
पीएमओ ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।