शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UGC NET 2021: admission card released
Written By
Last Modified: रविवार, 14 नवंबर 2021 (10:53 IST)

UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी - UGC NET 2021: admission card released
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET 2021 की परीक्षार्थियों के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam 2021) 20 नवंबर से 5 दिसंबर,2021 तक आयोजित की जाएगी।
 
एजेंसी ने 13 नवंबर, 2021 को 20 और 21 नवंबर की नेट परीक्षाओं के लिए परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर हॉल टिकट अपलोड कर दिए हैं। अन्य तारीखों के प्रवेश पत्र के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल चेक करते रहना होगा।
 
यूजीसी नेट हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड 2021 पर जारी तिथि, शिफ्ट और समय पर परीक्षा में उपस्थित होना होगा। हॉल टिकट के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
 
अभ्यर्थियों को परीक्षा में एक फोटो पहचान पत्र लेकर जाना भी अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कोई डॉक्यूमेंट्स लेकर आ सकते हैं। परीक्षा की डिटेल्ड डेटशीट भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
PLA समेत 2 उग्रवादी संगठनों ने ली मणिपुर हमले की जिम्मेदारी