शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train
Written By
Last Updated :भोपाल , शनिवार, 9 जनवरी 2016 (15:23 IST)

क्रॉसिंग पर खुला ही रह गया फाटक, धड़धड़ाती हुई निकली ट्रेन!

क्रॉसिंग पर खुला ही रह गया फाटक, धड़धड़ाती हुई निकली ट्रेन! - Train
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोग उस समय स्तब्ध रह गए जब एक व्यस्ततम क्रॉसिंग का फाटक खुला ही रह गया और ट्रेन धड़धड़ाते हुए वहां से गुजर गई। रेलवे ने इस मामले में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
 
शुक्रवार को राजधानी के व्यस्ततम सुभाष क्रॉसिंग से फाटक के खुले रहने के दौरान कुशीनगर एक्सप्रेस गुजर गई थी। वाहन सवारों ने बीच फाटक पर सामने से आती हुई ट्रेन को देखकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। कई वाहन सवारों ने पीछे से आ रहे वाहनों को रोकते हुए बड़ा हादसा टलवा दिया।
 
भगदड़ की स्थिति देखते हुए ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक ट्रेन वहां से गुजर चुकी थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन के गेटमैन को गाड़ी आने के बारे में सूचना नहीं दी गई थी, जिसके चलते यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। राजधानी की ये क्रॉसिंग देश के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से जोड़ती है।
 
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एआई सिद्दीकी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर राजधानी के सुभाष क्रॉसिंग से फाटक के खुले रहने के दौरान कुशीनगर एक्सप्रेस के गुजर जाने के मामले में ऑपरेटिंग विभाग में पदस्थ असिस्टेंट स्टेशन मास्टर मेघराज खाखरे को निलंबित कर दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। चार सदस्यीय समिति पूरी घटना की जांच करेगी। (भाषा)