गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tiger in Shiv mandir in Pilibhit
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (22:00 IST)

गुरु पूर्णिमा पर शिव मंदिर में आया टाइगर, लोगों में दहशत

गुरु पूर्णिमा पर शिव मंदिर में आया टाइगर, लोगों में दहशत - Tiger in Shiv mandir in Pilibhit
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में माला रेंज की गढ़ा बीट में हाईवे पर नदी पुल के निकट शिव मंदिर पर बाघ (टाइगर) के आने से लोगों में दहशत फैल गई। राहगीर पुल पर खड़े होकर झाड़ियों में बैठे बाघ को देखने लगे। कुछ देर बाद बाघ माला नदी की ओर चला गया। 
 
मंगलवार शाम गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा सर्वेश पुरी दीनदयाल, नारायण लाल के साथ शिव मंदिर में बैठे थे। इसी बीच अचानक शिव मूर्ति के पीछे बाघ दिखाई दिया। बाघ को देखते ही लोगों के शोर शराबे से आसपास के राहगीर इकट्ठे हो गए। कुछ देर बाद ही विनौर फार्म के निकट के किसान भी आ गए। मंदिर के पास बाघ होने से लोगों में दहशत फैल गई।
 
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को बाघ आने की सूचना दे दी। कुछ देर बाद बाघ वहां से चला गया। इस क्षेत्र में बाघ करीब एक माह से चहल कदमी कर रहा है। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने ग्रामीणों को चौकस रहने को कहा है। अक्सर बारिश के समय बाघ जंगल से मैदानी इलाके में आ जाते हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, पूरी तरह बंद नहीं होंगे पेट्रोल, डीजल वाहन