बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tejashwi 20 questions with modi government on agnipath scheme
Written By
Last Updated : रविवार, 19 जून 2022 (12:45 IST)

अग्निपथ पर बवाल, तेजस्वी के मोदी सरकार से 20 सवाल

अग्निपथ पर बवाल, तेजस्वी के मोदी सरकार से 20 सवाल - tejashwi 20 questions with modi government on agnipath scheme
नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए पेश की गई 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार से 20 सवाल पूछे और कहा कि लोगों के मन में कई शंकाएं हैं, जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए।
 
राजद नेता ने सवाल किया कि क्या यह शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा जैसी योजना है या फिर इसमें RSS का कोई 'गुप्त एजेंडा' है। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर युवाओं के मन में काफी शंकाएं हैं और इसे वापस लिया जाना चाहिए।
 
तेजस्वी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मुद्दे पर चुप क्यों हैं? यादव ने यह भी कहा कि सरकार 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात करती है, लेकिन ऐसी योजना लेकर आई है, जिसमें 'न रैंक, न पेंशन' है।
 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने पूछा कि अग्निपथ योजना सेना में भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा, 'देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और जो सैनिक बनना चाहते हैं, वे आक्रोशित हैं।'
 
यादव ने इस योजना को वापस लेने की मांग की। उन्होंने आगजनी और हिंसा के लिए राजद को जिम्मेदार ठहराने संबंधी भाजपा के दावों को खारिज किया और कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, लेकिन विपक्ष को दोषी ठहराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
उड़ान भरते ही विमान में लगी आग, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 185 यात्री