मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SP leader Harsh Yadav's killer arrested
Last Updated : शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (21:14 IST)

सपा नेता हर्ष यादव का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

सपा नेता हर्ष यादव का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - SP leader Harsh Yadav's killer arrested
कानपुर। समाजवादी पार्टी के युवा सपा नेता हर्ष मर्डर केस का कानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस गिरफ्त में आया शिवेंद्र साइको किलर है और वह भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। इस साइको किलर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जेल जाने से पहले उसने मीडिया को बताया कि उसके सम्मान को हर्ष ने ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते उसे मौत के घाट सरे बाजार उतार दिया। उसने कहा कि मर्डर करने का अफसोस नहीं है। खुद की अवैध पिस्टल से मौत के घाट उतारा है।

कानपुर के बर्रा दो में समाजवादी युवजन सभा देहात के 20 वर्षीय जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव की सब्जी मंडी के निकट तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद कानपुर में हड़कंप मच गया। पुलिस के लिए सरेआम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हत्या होना एक चैलेंज था। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिवेंद्र नाम के आरोपी को पकड़ा।

पूछताछ में पता चला कि वह भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह हर्ष को अपना छोटा भाई मानता था और हर्ष भी बड़े भाई की तरह उसका सम्मान करता था। आरोपी ने मीडिया के कैमरे पर बताया कि हर्ष नशे में था और उसने मेरी कॉलर पकड़ते हुए गाली दी। मुझे यह सहन नहीं हुआ, जिसके चलते मैंने अवैध पिस्टल से उसकी हत्या कर दी।

कानपुर बर्रा दो की इस सब्जी मंडी में हत्यारा सफेद रंग की सफारी में सवार होकर आया था। उसने सबसे पहले हर्ष की कार का अगला पहिया पंचर कर दिया। इसके बाद दो फायर उसकी कार पर किए। गोलियों की आवाज सुनकर कार में सवार हर्ष के दोस्त सब्जी मंडी परिसर में भाग निकले।

हर्ष जैसे ही कार से नीचे उतरा हत्यारोपी शिवेन्द्र ने उसके सिर, पेट और माथे पर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही हर्ष लहूलुहान होकर गिर गया। जिसके बाद हत्यारोपी सपा का झंडा लगी सफारी गाड़ी से संकट मोचन हनुमान मंदिर की तरफ भाग निकला।

पुलिस ने बर्रा दो सब्जी मंडी के निकट के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वारदात का खुलासा हो गया और हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया। पुलिस जांच में वह साइको किलर बताया जा रहा है। वहीं जेल जाने से पहले शिवेंद्र ने महात्मा गांधी को नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ये भी पढ़ें
Google ने बैन किए Apps, देखें पूरी List