शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Seva Mitra app will provide employment in Uttar Pradesh
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (19:30 IST)

उत्तर प्रदेश में अब 'सेवा मित्र' एप दिलाएगा रोजगार

उत्तर प्रदेश में अब 'सेवा मित्र' एप दिलाएगा रोजगार - Seva Mitra app will provide employment in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की महामारी के चलते अन्य प्रदेशों से पहुंचे प्रवासी बेरोजगारों के साथ साथ अन्य पढ़े-लिखे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 'सेवा मित्र' एप लांच किया है। इसके माध्यम से बेरोजगार युवा इस एप पर आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 
 
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किया गया 'सेवा मित्र' एप को लेकर जब वेबदुनिया के संवाददाता ने कानपुर के जिलाधकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतःरोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से 'सेवा मित्र' एप्लीकेशन का संचालन किया गया है, जो प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि के क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। 
 
वहीं आम जन को अपने द्वार पर स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय सेवा प्रदाता उपलब्ध हो सकेंगे तथा सरकार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार में नियोजित अभ्यर्थियों की जानकारी हो सकेगी। 
 
उन्होंने कहा कि उक्त व्यवस्था के अंतर्गत कार्य करने के इच्छुक सेवा प्रदाताओं द्वारा सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in के होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त उक्त प्रारूप जनपद के सेवायोजन कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।
 
आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भर कर उसके साथ अपने समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, पुलिस द्वारा निर्धारित प्रारूप पर चरित्र प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छाया प्रति) एवं 10 रुपए के गैर न्यायिक स्टांप पर नोटरी एवं ओथ कमिश्नर द्वारा अभिप्रमाणित शपथ पत्र को संलग्न कर जनपद के सेवायोजन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
 
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों से वापस पहुंच रहे कुशल प्रवासी श्रमिकों/ संस्थान से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का संलग्न शासनादेश में उल्लेखित व्यवस्था के अनुसार प्रचार- प्रसार करा कर प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय कानपुर नगर में पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं जिससे अग्रसर कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने कहा- केदारनाथ और बद्रीनाथ के विकास के लिए बने 100 साल वाला प्लान