शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sameer Wankhede's counterattack, I am the son of Muslim mother and Hindu father
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (17:01 IST)

समीर वानखेड़े का पलटवार, कहा- मुस्लिम मां और हिन्दू पिता की संतान हूं...

समीर वानखेड़े का पलटवार, कहा- मुस्लिम मां और हिन्दू पिता की संतान हूं... - Sameer Wankhede's counterattack, I am the son of Muslim mother and Hindu father
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) समीर वानखेड़े के फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के मामले में वानखेड़े ने मलिक पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वे मुस्लिम मां और हिन्दू पिता की संतान हैं। 
 
दरअसल, मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट कर परोक्ष रूप से कहा कि समीर वानखेड़े के पिता और मां मुस्लिम थे और उन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाया है। नवाब मलिक का दावा था कि यह सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है। 
जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा कि वह एक हिंदू पिता और मुस्लिम मां के बेटे हैं। वानखेड़े ने यह भी कहा कि उन पर लगाए गए आरोप न सिर्फ अपमानजनक हैं बल्कि यह उनके परिवार की निजता पर हमला है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप अपमानजनक हैं बल्कि यह उनकी निजता पर हमला है।
 
नवाब मलिक ने एक जन्म प्रमाण पत्र का ट्वीट करते हुए लिखा- 'Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।' उल्लेखनीय है कि क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक एनसीबी के झोनल डायरेक्टर पर लगातार हमले कर रहे हैं।