शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. RPF personnel got the woman delivered
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2022 (21:43 IST)

रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी महिला, RPF महिला कर्मियों ने कराई डिलीवरी

रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी महिला, RPF महिला कर्मियों ने कराई डिलीवरी - RPF personnel got the woman delivered
छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला की आरपीएफ की महिला टीम ने डिलीवरी कराकर इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। स्टेशन पर महिला को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी थी। हालांकि इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल कर दिया गया था।

खबरों के अनुसार, गुरुवार की रात आरपीएफ की टीम रायपुर के प्लेटफार्म नंबर-1 पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान वीआईपी वेटिंग हॉल के पास एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती नजर आई। आरपीएफ की महिला टीम ने तत्काल एक्शन लिया और वहां मौजूद अन्य महिलाओं की मदद लेकर प्रसव प्रक्रिया शुरू कराई।

आरपीएफ की महिला टीम ने इस दौरान साड़ी और अन्य कपड़ों का घेरा बना लिया था। हालां‍कि इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल कर दिया था।कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंची भी लेकिन तब तक महिला का प्रसव हो चुका था। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
Weather Update : तपती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मानसून को लेकर IMD का अलर्ट