गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Red alert in 6 rain hit districts of Maharashtra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (18:20 IST)

महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट, IMD ने जताया अत्यधिक बारिश का अनुमान

महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट, IMD ने जताया अत्यधिक बारिश का अनुमान - Red alert in 6 rain hit districts of Maharashtra
मुंबई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्षा ग्रस्त 6 जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी करते हुए 'अत्यधिक बारिश' का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए एहतियाती उपायों की अनुशंसा की है। अगले 24 घंटे के लिए तटीय कोंकण इलाके में रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ ही पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि घाट इलाकों में कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश होने की काफी संभावना है। उन्होंने बताया कि काफी संभावना से आशय 51 से 75 फीसदी संभावना से है। उन्होंने कहा कि सतारा के लिए पूर्वानुमान सर्वाधिक संभावना के दायरे में है, जिसका आशय है कि बारिश होने की उम्मीद 75 प्रतिशत से ज्यादा है।
विभाग के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 204.4 मिलीमीटर बारिश को बेहद भारी बारिश माना जाता है। पूर्वानुमान में रत्नागिरी और सतारा के लिए शनिवार को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार के बाद से बारिश की तीव्रता में काफी कमी आएगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ग्लोबल वार्मिंग से कम होंगे डेंगू के मामले, अध्ययन से हुआ खुलासा