बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. rape victim selfie
Written By
Last Modified: जयपुर , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (12:21 IST)

महंगी पड़ी बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फी, देना पड़ा इस्तीफा

महंगी पड़ी बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फी, देना पड़ा इस्तीफा - rape victim selfie
जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने गुरुवार देर रात इस्तीफा दे दिया जिनकी बलात्कार पीड़ित महिला के साथ सेल्फी को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ था।
 
आयोग से इस्तीफा देने वाली सदस्य सौम्या गुर्जर को तथा आयोग की अध्यक्ष को राष्ट्रीय महिला आयोग ने अत्यंत असंवेदनशील कृत्य के लिए फटकार लगाई और उन्हें सम्मन भी भेजा है। सौम्या ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपना इस्तीफा सौंपा।
 
गुर्जर और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कल जयपुर उत्तर जिले में एक महिला पुलिस थाने में बलात्कार पीड़िता से मुलाकात की थी और उसी दौरान गुर्जर ने उसके साथ सेल्फी ली थी।
 
अलवर निवासी 30 वर्षीय दुष्कर्म पीडिता ने दहेज के लिए 51,000 रुपए नहीं देने पर अपने पति और जेठ पर दुष्कर्म, अभद्र भाषा, उसके माथे और हाथ में अपशब्द गुदवाने का आरोप लगाया है।
 
गुर्जर का कहना है कि मैं अपने रिकॉर्ड के लिए उसकी (पीड़ित की) फोटो ले रही थी लेकिन पीड़िता की दिलचस्पी कैमरे में थी। उसने मुझसे पूछा कि यह क्या है। मैंने उसे बताया कि यह कैमरा है। उसने मुझसे उसकी भी फोटो लेने को कहा। मैंने सामान्य तौर पर उसकी फोटो ली क्योंकि उसने कहा था। मैं उसके साथ सामान्य व्यवहार करने की कोशिश कर रही थी। (भाषा)