• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rains wreak havoc in Himachal Pradesh; cloudburst in Dharamshala, NH blocked in Shimla
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (13:08 IST)

हिमाचल में जलप्रलय, धर्मशाला में बादल फटा, तेज बहाव में बही गाड़ियां

हिमाचल में जलप्रलय, धर्मशाला में बादल फटा, तेज बहाव में बही गाड़ियां - Rains wreak havoc in Himachal Pradesh; cloudburst in Dharamshala, NH blocked in Shimla
शिमला। हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। मानसून की भारी बारिश के बीच पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। 
 
एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए। इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं। बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है।
 
उत्तराखंड के जोशीमठ में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा गिरा जिसके कारण आवाजाही भी काफी हुई। वहीं जोशीमठ के बदरीनाथ NH हाईवे बंद कर दिया गया। बारिश के दौरान मलबा गिरने से कई गांव में बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है।
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। सेंट्रल कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। घरों में पानी घुस गया। कई दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रात में ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। प्रशासन के मुताबिक हालात फिलहाल काबू में हैं।
ये भी पढ़ें
कांवड़ यात्रा रद्द करने की मांग, IMA की CM धामी को चिट्‍ठी