बोरे से निकला अजगर, पुलिस चौकी में हड़कंप...
फरीदाबाद। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर के पास से एक डेढ़ फुट का अजगर पकड़ा और उसे बोरे में भरकर पुलिस चौकी ले आए। अचानक अजगर बोरे से बाहर आ गया और चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-8 पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने मंगलवार को सेक्टर-3 नहर के समीप से एक डेढ़ फुट के अजगर को पकड़ा और उसे बोरे में डालकर पुलिस चौकी ले आए। इसके बाद पुलिस कर्मी अपने कार्यों में व्यस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद जब पुलिस कर्मचारियों की नजर उस बोरे पर पड़ी तब देखा कि बोरा फटा हुआ था और अजगर उसमें से बाहर निकल गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और बोरे में डाल दिया और वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
वन विभाग के अधिकारी डालचंद सागर ने बताया कि करीब डेढ़ फुट लम्बे इस अजगर को विभाग की निगरानी में रखा जाएगा। (भाषा)