बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Protest in Jammu after removing posters of Bhindranwale
Written By सुरेश एस डुग्गर

जम्मू में भिंडरावाला का पोस्टर हटाने पर बवाल (देखिए फोटो)

जम्मू में भिंडरावाला का पोस्टर हटाने पर बवाल (देखिए फोटो) - Protest in Jammu after removing posters of Bhindranwale
जम्मू। ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान मारे गये सिख उग्रवादी नेता जनरैल सिंह भिंडरावाला का पोस्टर हटाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ सिख युवकों ने कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी को चाकू घोंपकर घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सिख युवकों ने तेज धार वाले हथियार से उप निरीक्षक अरुण कुमार पर हमला कर दिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें और दो अन्य घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एक विशेष संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले सिख समुदाय के कुछ सदस्यों ने यहां के सतवारी-आर एस पुरा रोड पर श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम से पहले भिंडारांवाले और कुछ अन्य उग्रवादी नेताओं के पोस्टर लगाए थे।
सतवारी थाने के प्रभारी ने पोस्टर हटा दिए जिसका सिख युवकों ने विरोध किया और सड़क पर उतर कर यातायात बाधित कर दिया।
 
प्रदर्शन जल्दी ही अन्य इलाकों में फैल गया। कई जगहों पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की सूचना है। एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। प्रदर्शन अभी जारी हैं और प्रदर्शनकारी पोस्टर हटाने के लिए प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं।
 
जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।