गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Prostitution, sexual assault
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2017 (20:28 IST)

वेश्यालय के रूप में इस्तेमाल 'आसरे' सील, 21 महिलाएं मुक्त

वेश्यालय के रूप में इस्तेमाल 'आसरे' सील, 21 महिलाएं मुक्त - Prostitution, sexual assault
भुवनेश्वर। पुलिस ने यहां और कटक में सात संपत्ति को सील करने के बाद 23 लोगों को गिरफ्तार किया और देह व्यापार में संलिप्त 21 महिलाओं को मुक्त कराया। पुलिस ने वेश्यालय के तौर पर इस्तेमाल हो रहे होटलों, घरों, कमरों, स्थानों को बंद कर उल्लंघन करने वालों को बेदखल करते हुए एक साल के लिए संपत्ति जब्त की।
 
पुलिस आयुक्त वाईबी खुरानिया ने कहा कि अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) कानून 1956 की धारा 18 (एक) के तहत मिले अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भुवनेश्वर कटक के पुलिस आयुक्त ने वेश्यालय के तौर पर इस्तेमाल हो रहे होटलों, घरों, कमरों, स्थानों को बंद कर उल्लंघन करने वालों को बेदखल करते हुए एक साल के लिए संपत्ति जब्त की।
 
उन्होंने बताया कि इन वेश्यालयों से 21 महिलाओं को मुक्त कराया गया और तलाशी एवं छापे के दौरान 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। भुवनेश्वर के अशोक नगर, बापूजी नगर, लक्ष्मी सागर, चंद्रशेखरपुर और वीएसएस नगर तथा कटक के रानीहाट में घरों, होटलों और ब्यूटी पार्लरों पर छापा मारा गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बंद करने पर विचार