शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. plane accident in Gujrat
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 नवंबर 2014 (11:02 IST)

गुजरात में पक्षी से टकराया विमान, बाल-बाल बचे 116 यात्री

गुजरात में पक्षी से टकराया विमान, बाल-बाल बचे 116 यात्री - plane accident in Gujrat
अहमदाबाद। सूरत हवाई अड्डे पर विमान के भैंस से टकराने की घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि गुजरात के ही अहमदाबाद में एक विमान पक्षी से टकरा गया। हादसे में विमान में सवार 116 यात्री बाल-बाल बच गए।
 
मुम्बई जा रहे गो एयर के एक विमान को उस समय अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद उससे एक पक्षी टकरा गया। विमान में 116 यात्री सवार थे। 
 
विमान के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें मुम्बई के लिए एक वैकल्पिक उड़ान मुहैया कराई गई है।