शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. patanjali sarso oil factory
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 मई 2021 (12:49 IST)

पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट की शिकायत, सीज हुई फैक्टरी

पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट की शिकायत, सीज हुई फैक्टरी - patanjali sarso oil factory
अलवर। आईएमए से एलोपैथी पर उलझने के बाद से योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। अब राजस्थान के अलवर में शिकायत के बाद पतंजलि के सरसो तेल क‍ी फैक्ट्री बंद कर दी गई।
 
गुरुवार देर रात प्रशासन ने खैरथल की सिंघानिया आयल मिल को सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में सरसों का तेल बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि को जाता है। पतंजलि इस तेल पर अपना ठप्पा लगाकर बाजार में बेचती है।
 
फैक्ट्री में पतंजलि की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई। हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा है कि उनके यहां बाबा रामदेव की पतंजलि के सरसो तेल की पैकिंग की गई।
 
उल्लेखनीय है कि खाद्य तेल संगठन पहले ही पंतजलि के सरसों के तेल पर आपत्ति जता चुका है। दरअसल पंतजलि के सरसों तेल के एक विज्ञापन में यह दिखाया गया था कि पंतजलि छोड़ बाकी सभी कंपनियों के कच्ची घानी तेल में मिलावट है।