गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. online betting
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 15 फ़रवरी 2015 (21:42 IST)

इंदौर में भारत-पाक मैच पर 60 लाख के सट्टे का खुलासा

इंदौर में भारत-पाक मैच पर 60 लाख के सट्टे का खुलासा - online betting
इंदौर। भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेले गए विश्व कप मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने यहां दम्पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद इस क्रिकेट मैच पर करीब 60 लाख रुपए के सट्टे के खुलासे का दावा किया गया।
 
कनाड़िया पुलिस थाने के प्रभारी संजय चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संचार नगर में एक फ्लैट पर छापा मारा गया। छापे के दौरान तीथ्रेश जैन (28), उसकी पत्नी निधि जैन (26) और उसके दो साथियों चंद्रशेखर गंगवाल (40) और संजय जैन (50) को गिरफ्तार किया गया। इस वक्त चारों आरोपी भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक कर रहे थे।
 
चतुर्वेदी के मुताबिक ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के कब्जे से करीब 60 लाख रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब वाली पर्चियां, 29,000 रुपए की नकदी, एलसीडी टेलीविजन, दो लैपटॉप और 39 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि चारों आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी का बड़ा गिरोह चला रहे थे। मामले में विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)