शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Notbandi, ED raid, hawala business, 2.20 crore cash seized
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (20:22 IST)

चंडीगढ़ में व्यापारी से 2.20 करोड़ नकद जब्त

चंडीगढ़ में व्यापारी से 2.20 करोड़ नकद जब्त - Notbandi, ED raid, hawala business, 2.20 crore cash seized
चंडीगढ़। नोटबंदी के बीच हवाला कारोबार का पता लगाने के अपने अभियान के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यहां एक कपड़ा कारोबारी के परिसरों पर छापेमारी कर वहां से नकद 2.20 करोड़ रुपए जब्त किए।
चंडीगढ़ के पुलिस उपायुक्त (मध्य) रामगोपाल ने बताया कि आरोपी इन्द्रपाल महाजन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
महाजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (लोक सेवक, बैंककर्मी, कारोबारी या एजेंट द्वारा विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (साजिश) तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धाराओं सात और 13 के तहत मामला दर्ज किया गया। गोपाल ने कहा कि अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
 
अधिकारियों ने कहा, एजेंसी को मिली सूचना के आधार पर अधिकारियों ने सेक्टर 22 स्थित कपड़ा व्यापारी के परिसर पर छापामारी कर नकदी बरामद की। नकदी पलंग में बने बक्से, संदूकों और बैग में रखी हुई थी।
 
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, इस अभियान में हमने कुल 2,19,85,500 रुपए नकद जब्त किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि अवैध नकदी में 1.50 करोड़ रुपए 500 और 1000 के चलन से बाहर हो गए नोटों में, 49.80 लाख रुपए 100 रुपए के नोटों में, 17.74 लाख रुपए 2000 रुपए के नोटों में, 12500 रुपए 500 रुपए के नए नोटों में थे, जबकि बाकी नकदी 10, 20 और 50 रुपए के नोटों के रूप में थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भ्रष्ट बैंककर्मियों से मोदी की नोटबंदी की सफलता पर संदेह