शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Navjot singh sidhu tweet
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मई 2022 (14:04 IST)

सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वक्त बताएगा

सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वक्त बताएगा - Navjot singh sidhu tweet
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता और पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग पर कहा कि वह जवाब देने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी।
 
सिद्धू ने ट्वीट किया, 'अपने खिलाफ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूं... जवाब देने का हक , मैंने वक्त को दे रखा है...
 
इसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी गई चौधरी की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। सोनिया को लिखे पत्र में चौधरी ने 'खुद को पार्टी से बड़ा समझने के लिए' सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

सोमवार को सामने आए 23 अप्रैल के पत्र में चौधरी ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की तरफ से सिद्धू की 'वर्तमान गतिविधियों' के बारे में एक विस्तृत नोट भी भेजा था। चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया था कि सिद्धू ने पिछली कांग्रेस सरकार की लगातार आलोचना की जबकि उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें
Shawarma खाने से केरल में 1 लड़की की मौत, 4 स्टूडेंट बीमार, खाने में था खतरनाक Shigella बैक्टीरिया