गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :बिलासपुर , मंगलवार, 12 मई 2015 (08:02 IST)

भारी पड़ी प्रधानमंत्री की कार भेजने में लापरवाही

भारी पड़ी प्रधानमंत्री की कार भेजने में लापरवाही - Narendra Modi
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले की कार को भेजने में लापरवाही बरतने के मामले में रेल प्रशासन ने एक अधिकारी को निलंबित कर नोटिस जारी किया है।
 
प्रधानमंत्री गत नौ मई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। मोदी की वापसी के बाद उनके काफिले की कार को वापस दिल्ली रवाना किया जाना था लेकिन लापरवाही के चलते कार नहीं जा सकी। इस कारण रेल प्रशासन ने पार्सल सुपरवाइजर बीके चंदा को निलंबित कर दिया है।
 
दक्षिण पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर के अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की कार नियत समय पर रवाना नहीं हो सकी।
 
अग्रवाल ने बताया कि गलती सूचना के आदान प्रदान में कमी के चलते हुई है। पार्सल सुपरवाइजर को कमर्शियल कंट्रोल को सूचना देनी थी लेकिन उन्होंने कोचिंग कंट्रोल को सूचना दे दी जिससे परेशानी हुई।
 
बाद में जब वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तब पार्सल सुपरवाइजर बीके चंदा से पूछताछ की गई। हालांकि बाद में कार को रवाना कर दिया गया। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए चंदा को निलंबित कर दिया गया तथा उसे नोटिस जारी किया गया है। (भाषा)