मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai Pune express way
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (11:06 IST)

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर अब ड्रोन की नजर

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर अब ड्रोन की नजर - Mumbai Pune express way
मुंबई। यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों पर निगरानी रखने, उनकी पहचान करने और उन पर नियंत्रण रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार कर रही है। गृह राज्यमंत्री (शहरी) दीपक केसरकर ने बताया कि शुरुआत में ड्रोन को प्रायोगिक तौर पर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर तैनात किया जाएगा।
 
इस बाबत हफ्ते की शुरुआत में गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी। इसमें केसरकर और पीडब्ल्यूडी मंत्री (उपक्रम) एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे।
 
केसरकर ने कहा कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे मौत का जाल बन गया है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं तथा अनुशासनहीनता और खराब ढंग से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। हम इस पर नियंत्रण इसलिए नहीं रख सकते, क्योंकि एक्सप्रेस वे लंबा है और निगरानी रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त पुलिसकर्मी नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की अपनी सीमाएं हैं इसलिए ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार किया गया। समूचे एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी नहीं लगाए जा सकते इसलिए वहां ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
धरती की सटीक तस्वीरें भेजेगा चीन का इमेजिंग उपग्रह