शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Monsoon in Kerala
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2019 (01:37 IST)

केरल में मानसून का तीसरा दिन, बारिश से 3 लोगों की मौत

Monsoon in Kerala। केरल में मानसून का तीसरा दिन, बारिश से 3 लोगों की मौत - Monsoon in Kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल के कई हिस्सों में मानसून के तीसरे दिन हुई बारिश ने 3 लोगों की जान ले ली वहीं अरब सागर में बनता दबाव सोमवार को गहरे दबाव में परिवर्तित हो गया। पुलिस और मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि 1 महिला समेत 2 व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति की मौत और 2 अन्य उस वक्त घायल हो गए, जब कोच्चि में उनके ऊपर एक पेड़ गिर गया था।
 
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में बन रहा दबाव पिछले 6 घंटों में करीब 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उत्तर तथा उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है और गहरे दबाव में तब्दील हो गया है तथा अगले 24 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की आशंका है।
 
विभाग ने कहा कि यह दबाव सोमवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर लक्षद्वीप के अमिनदिवी से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित था। साथ ही क्षेत्र के अलग-थलग स्थानों पर अगले 3 दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मछुआरों से अगले 2 दिन तक समुद्र में नहीं जाने को लेकर आगाह किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि राज्य में बारिश के कारण होने वाली मौतों के पहले मामले में शहर के पेताह इलाके में 63 वर्षीय 1 व्यक्ति और 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत उस वक्त हुई, जब वे टूटी हुई बिजली के तार के संपर्क में आ गए थे।
 
उन्होंने बताया कि कोच्चि में दोपहिया वाहन पर सवार 1 व्यक्ति की उस वक्त मौत हो गई, जब एक पेड़ उस पर और वहां से गुजर रही कार पर गिर गया। कार में सवार 2 व्यक्ति घायल हो गए। (भाषा)