गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मौलाना कलीम सिद्दीकी को ATS ने किया गिरफ्तार, धर्मांतरण का है आरोप
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (15:24 IST)

मौलाना कलीम सिद्दीकी को ATS ने किया गिरफ्तार, धर्मांतरण का है आरोप

Maulana Kalim Siddiqui | मौलाना कलीम सिद्दीकी को ATS ने किया गिरफ्तार, धर्मांतरण का है आरोप
मेरठ। इस्लामी विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को आतंकवादरोधी दस्ता (एटीएस) की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। एटीएस के महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. जीके गोस्वामी ने फोन पर बताया कि गिरफ्तारी बुधवार रात को की गई थी। हालांकि एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने गिरफ्तारी का कारण बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कुछ देर बाद लखनऊ में प्रेसवार्ता में दी जाएगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी धर्मांतरण के मामले में मेरठ से की गई है। कलीम की गतिविधियां संदिग्ध होने का शक जताया गया था।

 
गौरतलब है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी (64) मंगलवार शाम 7 बजे अन्य साथी मौलानाओं के साथ मेरठ के लिसाड़ीगेट में हूमायुंनगर की मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक कार्यक्रम में आए थे। करीब रात 9 बजे ईशा की नमाज के बाद वह अपने साथियों के साथ कार में फुलत के लिए निकले थे।

 
इस दौरान परिजन ने उन्हें फोन किया लेकिन मोबाइल बंद मिला। परिजन ने जानकारी मेरठ में इमाम शारिक को दी। परिवार और परिचितों ने मौलाना की तलाश शुरू की, लेकिन जानकारी नहीं मिली। इसके बाद लोगों की भीड़ लिसाड़ीगेट थाने पर जुट गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। कुछ समय बाद जानकारी मिली कि मौलाना को एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध गतिविधि के चलते सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर थे। मौलाना के मेरठ आने की जानकारी एजेंसी को पहले से थी। उन पर कई धर्मांतरण कराने के आरोप हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सालभर बाद मिला TA जवान का शव, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कर लिया था अपहरण