शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. marriage of mother in law with son in law
Written By
Last Updated :पटना , गुरुवार, 16 जून 2016 (15:38 IST)

ये कैसा रिश्ता.. कैसा ये प्यार है? दामाद से ही सास ने कर ली शादी...

ये कैसा रिश्ता.. कैसा ये प्यार है? दामाद से ही सास ने कर ली शादी... - marriage of mother in law with son in law
कीर्ति राजेश चौरसिया
 
पटना। बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव में प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक महिला अपनी ही बेटी के पति से प्यार कर बैठी। प्यार का सिलसिला यही नहीं रुका, सास और दामाद ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली। सास और दामाद जब पति-पत्नी बनकर लौटे तो बेटी बेहोश हो गई।
 
कोर्ट में महिला ने अपने दामाद से की शादी : महिला आशा देवी ने कुछ साल पहले ही अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी, लेकिन अब उसने दामाद के साथ पूर्णिया कोर्ट में शादी कर ली। शादी के गवाह कोर्ट के कुछ वकील ही बन गए। इस रिश्ते के बाद बेटी पहले तो बेहोश हो गई और उसके बाद सदमे में आ गई है। उसको समझ में नहीं आ रहा है कि जिस मां ने उसका घर बसाया था, आखिर उसे वह क्यों उजाड़ रही है।
 
सास बीमार दामाद को देखने गयी और हो गया प्यार :  शादी के कुछ दिनों के बाद सूरज बीमार पड़ गया। दामाद के बीमार होने की खबर सुनकर सास दामाद को देखने के लिए गई। और इसी सेवा भाव के बीच ऐसा न जाने क्या हुआ कि फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 
 
पनपा प्रेम परवान चढ़ता गया : सास अपने घर तो लौटी लेकिन उसका दिल दामाद के पास ही रह गया था, और अब सास-दामाद के बीच पनपा प्रेम परवान चढ़ता गया। दोनों घंटों एक-दूसरे से फोन पर बातें करने लगे। वहीं सूरज का ससुर दिल्ली में किसी फैक्ट्री में काम करता था, इस कारण वह अकसर आशा से मिलने भी चला जाता था। एक दिन ऐसा आया जब सूरज पत्नी को घर पर छोड़ ससुराल जा बसा।
 
पंचायत की मिली अनुमति : ग्रामीणों को जैसे ही इस शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने पंचायत कर सास और दामाद को एक साथ रहने की अनुमति दे दी। पंचायत ने कहा कि सास और दामाद में अटूट प्रेम है तो उनको एक साथ रहने देना चाहिए। ऐसे में किसी को एतराज नहीं जताना चाहिए। पंचायत के फैसले से सास और दामाद खुश हैं।
 
बेटी को अपने साथ ले गया पिता : युवक का ससुर अपनी बेटी ललिता को लेकर अपने गांव आ गया। बेटी के पिता और महिला के पहले पति ने कहा कि जब मेरे दामाद ने ही मेरी पत्नी से शादी कर ली है तो अब इसके पास अपनी बेटी को छोड़ने का क्या मतलब है। इसके साथ तो मेरी बेटी घुट-घुटकर मर जाएगी।