गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. KhatuShyam Mandir
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (18:38 IST)

खाटूश्याम मंदिर पर आंतकी हमले की धमकी

खाटूश्याम मंदिर पर आंतकी हमले की धमकी - KhatuShyam Mandir
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में कथित आंतकी हमले की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बुधवार को मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए है। एक श्रद्धालु ने लावारिस पत्र को उठाकर पढ़ने के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी।
 
सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने बताया, 'यह हस्तलिखित पत्र की फोटोकापी है और इसमें कोई तय लक्ष्य का उल्लेख नहीं किया गया। प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह केवल एक शरारत है लेकिन ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा बढा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के जरिये यह पता लगाने के कोशिश की जा रही है कि यह पत्र किसने डाला है।'
 
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में प्रदेश में धमकी की यह तीसरी घटना है। एक बेरोजगार युवक ने कथित तौर पर राजस्थान के 16 मंत्रियों को 22 दिसम्बर को धमकी भरा ई-मेल भेजा था जिसे पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
व्हाट्स अप पर ग्रुप चैट में धमकी भरा मैसेज पोस्ट करने के जुर्म में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक नाबालिग छात्र को कोटा में पकडा गया है। (भाषा)