कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकी मार गिराए
श्रीनगर। कश्मीर में दो आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। आतंकियों की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए तो सुरक्षाबलों की गोली से हिंसा पर उतारू भीड़ में से एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक की मौत हथगोले के हमले में हो गई है।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि कुलगाम के चेनिगाम गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार शाम गांव में घेरा डाला और तलाशी अभियान चलाया।
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकवादियों के शव के साथ हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी की घटना फिर से शुरू हाने पर तीन सुरक्षा कर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के दो शव बरामद किए जाने के बाद फिर से शुरू हुई गोलीबारी में दो सैन्यकर्मी, सीआरपीएफ का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है।
इस मुठभेड़ के बाद चेनिगाम में सुरक्षाबलों के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन भी हुए। ये विरोध प्रदर्शन जब हिंसक हो उठे तो सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी। नतीजतन एक युवक की मौत हो गई। इस बीच उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हुए विस्फोट में आज एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा के मवार इलाके में दोपहर के बाद विस्फोट हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है और प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह ग्रेनेड विस्फोट प्रतीत होता है।