गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Junior Engineer, BJP MLA, Assam
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जनवरी 2017 (16:52 IST)

कनिष्ठ अभियंता ने भाजपा विधायक के पैर छूकर मांगी माफी

कनिष्ठ अभियंता ने भाजपा विधायक के पैर छूकर मांगी माफी - Junior Engineer, BJP MLA, Assam
मोरीगांव। असम के नगांव जिले में कनिष्ठ अभियंता को केवल इसलिए भाजपा विधायक के कथित तौर पर पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी क्योंकि उसने कार्यालय का मार्ग बाधित करने वाली विधायक की कार को सड़क से हटा दिया था।
 
विकासखंड कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक समाचार टीवी चैनल के कैमरे में कैद हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नगांव जिले के काथियाटोली विकासखंड के कनिष्ठ अभियंता जयंत दास कुछ लोगों के सामने बीडीओ में राहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिम्बेश्वर दास के पैर छू रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि विधायक गुरुवार को कार्यालय का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे और उस समय ड्यूटी पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता ने पाया कि दास की कार कार्यालय जाने वाली सड़क का यातायात बाधित कर रही है जिसके बाद उन्होंने कार को वहां से हटवा दिया। उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज विधायक के समर्थकों ने दास से इसकी शिकायत की।
 
वीडियो क्लिप में भाजपा विधायक अभियंता को डांटते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद अभियंता ने दास के पैर छूकर उनसे माफी मांगी, हालांकि बाद में दास ने मीडिया के सामने इस बात से इनकार किया कि कनिष्ठ अभियंता ने पैर छूकर उनसे माफी मांगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में सब्जी मंडी में विस्फोट, 15 की मौत