शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. JNU VC asks government to install a battle tank on campus
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (09:10 IST)

जेएनयू में 'युद्ध टैंक' पर बवाल

जेएनयू में 'युद्ध टैंक' पर बवाल - JNU VC asks government to install a battle tank on campus
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति जगदीश कुमार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में टैंक लगाने की मांग का छात्रों और शिक्षकों ने समान रूप से विरोध किया है। उनका कहना है कि एक संस्थान को युद्ध के रंगमंच में नहीं बदला जा सकता है।
 
जेएनयूटीए अध्यक्ष आइशा किदवई ने बताया, 'एनयू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) कुलपति द्वारा जेएनयू परिसर में टैंक लगाने की मांग से अचंभित है। यह आश्चर्यजनक है कि प्रोफेसर जगदीश कुमार युद्ध के समान को कैंपस में लगाकर देशभक्ति की भावना प्रेरित कर सकते हैं।'
 
उन्होंने कहा कि जेएनयू समुदाय को अपने देश के प्रति प्रेम और सहानुभूति के लिए इस तरह की चीजों की जरूरत नहीं है। छात्रों और शिक्षकों द्वारा इस मांग को लेकर आलोचना झेल रहे कुलपति ने बताया कि हमारे पूर्व छात्रों द्वारा दिए गए बलिदान को पहचान दिलाने के लिए टैंक की मांग की गई थी। जेएनयू सेना के तीनों अंगों थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों को डिग्री जारी करता है।
 
जेएनयू परिसर में रविवार को आयोजित कारगिल विजय दिवस उत्सव के दौरान कुलपति ने सेना के जवानों द्वारा दिए गए बलिदान को याद रखने के लिए केंद्रीय मंत्री से विश्वविद्यालय के भीतर एक टैंक लगाने में मदद करने की मांग की थी।
 
जेएनयू छात्र संघ की जनरल सेक्रेटरी सतरूपा चक्रबर्ती ने कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान की प्राथमिक जरूरत अच्छी शैक्षणिक व्यवस्था, वाद-विवाद और चर्चा के लिए बौद्धिक माहौल और बुनियादी सुविधाएं होती हैं। युद्ध का सामान लगाकर राष्ट्रवाद नहीं पैदा किया जा सकता है। कुलपति और उनके टैंक लगाने वाले विचार की जरूरत जेएनयू को नहीं है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
गुयाना की जेल से 13 कैदी फरार