गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jitan ram manjhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अक्टूबर 2014 (08:45 IST)

माझी ने डॉक्टरों को चेताया, हाथ काट देंगे

माझी ने डॉक्टरों को चेताया, हाथ काट देंगे - jitan ram manjhi
मोतिहारी। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश के पूर्वी चम्पारण जिले के पकड़ी दयाल मे 70 बिस्तरों वाले सब-डिविजनल अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मांझी लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि वे फर्जी डॉक्टरों के पास जाने से बचें और नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यदि डॉक्टर मौजूद नहीं है, दवाईयां उपलब्ध नहीं हैं और परीक्षणों का इंतजाम नहीं है तो जिलाधिकारी से शिकायत करें।’

उन्होंने कहा, ‘यदि जिलाधिकारी भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करता है तो एक पोस्टकार्ड से मुझे सूचना दें..कार्रवाई जरूर की जाएगी।’

माझी ने कहा, ‘जो लोग गरीबों के जीवन के साथ खेलते हुए मिलेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा..जीतन राम माझी उनके हाथ काट देगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के कल्याण हेतु काम करने के लिए वह कोई भी परिणाम भुगतने को तैयार हैं।

डॉक्टरों के ‘हाथ काटने’ की मांझी की टिप्पणी की विपक्ष के नेताओं ने तीखी आलोचना की है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने टिप्पणी को ‘क्रूर’ और संविधान के विरूद्ध बताया।

नवादा से सांसद सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जैसे शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की बात कर रहा है..ऐसी मानसिकता के साथ वह कानून की रक्षा कैसे करेंगे?’ (भाषा)