शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Instructions for preparation of by-elections in West Bengal
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (19:53 IST)

पश्चिम बंगाल : उपचुनाव की तैयारी के दिए निर्देश, 7 सीटों पर होंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल : उपचुनाव की तैयारी के दिए निर्देश, 7 सीटों पर होंगे चुनाव - Instructions for preparation of by-elections in West Bengal
पश्चिम बंगाल में विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखकर ईवीएम और वीवीपैट की जांच शुरू करने के लिए कहा है। उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य में 7 सीटों पर उपचुनाव होना है।

उपचुनाव की तैयारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने दक्षिण कोलकाता समेत 5 जिलों के मतदान अधिकारियों को चिट्ठी भेजकर तैयारी के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हारकर मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी को उपचुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचना होगा।
ये भी पढ़ें
दार्जिलिंग में इस वजह से पुलिस ने हिरासत में लिए 100 लोग