मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hot air ballon
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 6 नवंबर 2014 (14:56 IST)

जेल में उतरा हॉट एयर बलून, पायलट गिरफ्तार

जेल में उतरा हॉट एयर बलून, पायलट गिरफ्तार - Hot air ballon
जयपुर। राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइंस पुलिस ने केन्द्रीय कारागृह अजमेर परिसर के निकट हॉट एयर बैलून उतारने के मामले में बैलून को नियंत्रित करने वाले पायलट धवल विनय केदार को गिरफ्तार कर लिया।
 
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हॉट एयर बलून को संचालित करने वाली कम्पनी और उसके पायलट के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (लोगों की जान खतरे में डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पायलट से पूछताछ की गई।
 
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद पुणे निवासी पायलट धवल विनय केदार को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने एयर हॉट बलून और बलून में लगी वह बड़ी टोकरी जब्त कर ली है, जिसमें पर्यटक और पायलट सवार होते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
गौरतलब है कि गत मंगलवार को पुष्कर मेला स्थल से सैर कराने के लिए दो विदेशी सैलानियों को लेकर उड़ा एक निजी कम्पनी का हॉट एयर बलून अजमेर केन्द्रीय कारागार परिसर से लगते मैदान (प्रतिबंधित क्षेत्र) में उतर गया था। (भाषा)