गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal Pradesh's soldier was martyred
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (15:17 IST)

हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद, गांववालों ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद, गांववालों ने जताया शोक - Himachal Pradesh's soldier was martyred
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में करोहटा गांव का रहने वाला जवान अंकुश ठाकुर शहीद हो गया, जिसके निधन की खबर से पूरे गांव में उदासी छा गई है।

भोरंज उपखंड के करोहटा गांव का 21 वर्षीय अंकुश 2018 में ही पंजाब रेजिमेंट में शामिल हुआ था। उसके पिता और दादा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और छोटा भाई अभी छठी कक्षा में है।

गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है।

अंकुश के शहीद होने की खबर सेना मुख्यालय से करोहटा ग्राम पंचायत में फोन कर दी गई, जिसके बाद ही गांव में लोगों ने चीन विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए और उनके घर पहुंच परिवार को ढांढस बंधाया।
ग्राम पंचायत के वार्ड पंच विनोद कुमार ने बताया कि सेना मुख्यालय से फोन कर ठाकुर के शहीद होने की जानकारी दी गई। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अंकुश का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।(भाषा)