मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain forecast in Uttarakhand
Last Modified: रविवार, 26 जून 2022 (13:01 IST)

Weather Alert : उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert : उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Heavy rain forecast in Uttarakhand
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने जताया है। इसके चलते मौसम केंद्र ने 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं में दिखाई दे सकता है।मौसम विभाग ने जून माह की समाप्ति के साथ ही तेज बारिश को लेकर संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी यह भी है कि 25 जून से 28 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और उन दिनों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा 29 जून के लिए जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं।

उत्तराखंड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि कुमाऊं के अधिकतर जिलों में 29 जून को तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को भी इसके मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
'मन की बात' में PM मोदी बोले- कोरोनावायरस के खिलाफ सावधानी जरूरी...