मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain
Written By
Last Updated :देहरादून , गुरुवार, 9 जुलाई 2015 (20:34 IST)

भारी वर्षा से छत ढही, 5 लोगों की मौत

भारी वर्षा से छत ढही, 5 लोगों की मौत - Heavy rain
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद एक मकान की छत ढह जाने से मलबे में दबकर उसमें रहने वाले परिवार के मुखिया सहित 5 सदस्यों की मौत हो गई जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
बुधवार आधी रात के बाद पौड़ी जिले में चौबटटाखाल क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पौड़ी के पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने बताया कि मवालस्यू पट्टी के मेढ़ा गांव में तेज बारिश के बाद मकान की छत ढह गई और मिट्टी एवं पत्थर के मलबे के अंदर दबकर उसमें रह रहे रणबीर लाल के परिवार के 5 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि मरने वालों में 38 वर्षीय रणबीर लाल के अलावा उनकी 5 से 11 वर्ष की आयु की 3 पुत्रियां और 1 पुत्र शामिल हैं जबकि उनकी 32 वर्षीय पत्नी उषादेवी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं। उषा को निकटवर्ती अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।
 
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुककर लगातार बारिश जारी है और मौसम विभाग ने गत 7 जुलाई को कुछ हिस्सों में अगले 60 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। (भाषा)